सूरजगढ़ में ट्रैक्टर से टकराई कार, तीन घायल:कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हुआ, महिला ड्राइव कर रही थी
सूरजगढ़ में ट्रैक्टर से टकराई कार, तीन घायल:कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हुआ, महिला ड्राइव कर रही थी

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ के श्यालू कलां गांव के बस स्टैंड पर रविवार को सड़क हादसा हो गया। चिड़ावा की ओर से आ रही कार ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए। गाड़ी को एक महिला चला रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
लोगों ने बताया कि भिवानी निवासी तीन लोग कार में सवार होकर सूरजगढ़ की ओर आ रहे थे। इसी दौरान श्यालू कलां गांव के बस स्टैंड के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया। गनीमत यह रही कि जबरदस्त टक्कर के बाद किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को निजी वाहन से सूरजगढ़ के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बताया गया कि सभी घायल भिवानी निवासी हैं और इलाज के बाद भिवानी के लिए रवाना हो गए।
हादसे में क्षतिग्रस्त कार को पुलिस की सहायता से क्रेन द्वारा सड़क किनारे किया गया। गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह मुड़ गया था।