फतेहपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन, जगह-जगह हुआ स्वागत
फतेहपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन, जगह-जगह हुआ स्वागत

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
फतेहपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से रविवार को कस्बे में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। इससे पूर्व संघ की ओर से शस्त्र पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। पथ संचलन का शुभारंभ गढ़ परिसर से किया गया, जो लक्ष्मीनाथ मंदिर मार्ग, राजकीय नेवटिया स्कूल, ठलवा आश्रम, पुराना सिनेमा हॉल, बावड़ी गेट, आशाराम मंदिर, सिटी सेंटर व सब्जी मंडी से होते हुए पुनः गढ़ परिसर में संपन्न हुआ। यात्रा के दौरान कस्बे के प्रमुख मार्गों पर नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। समापन अवसर पर सीकर विभाग के विभाग कार्यवाहक प्रीतम सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया।