कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ आरोपी:रतनगढ़ पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ आरोपी:रतनगढ़ पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी

रतनगढ़ : रतनगढ़ में जमानत पर चल रहे आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी न्यायालय में तय तारीख पर पेश नहीं हुआ। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के रीडर असलम कायमखानी ने रतनगढ़ थाने में लिखित रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया गया कि गुजरात निवासी महबूब 50 हजार रुपए के जमानत मुचलके पर था। महबूब को 29 सितंबर को न्यायालय में पेश होना था, लेकिन वह तय तिथि पर नहीं पहुंचा। थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि न्यायालय बाबू की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी महबूब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।