टमाटर की आड़ में छिपा रखा था डोडा-पोस्त, दो गिरफ्तार:12 लाख का डोडा-पोस्त और ट्रक जब्त, सरदारशहर-रतनगढ़ रोड पर पकड़ा
टमाटर की आड़ में छिपा रखा था डोडा-पोस्त, दो गिरफ्तार:12 लाख का डोडा-पोस्त और ट्रक जब्त, सरदारशहर-रतनगढ़ रोड पर पकड़ा

सरदारशहर : चूरू में टमाटर की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी करते दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक में टमाटर की आड़ में 12 लाख का डोडा पोस्त छिपाया हुआ था। सरदारशहर पुलिस ने सरदारशहर-रतनगढ़ रोड पर रविवार सुबह कार्रवाई की। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के पास नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान एक ट्रक को रुकने का इशारा किया गया। तलाशी लेने पर पाया गया कि ट्रक में टमाटर की आड़ में डोडा पोस्त चूरा छिपाकर तस्करी की जा रही थी।
पुलिस ने मौके से पंजाब के तरनतारण तहसील के जीओ आबाला निवासी प्रेमपाल सिंह (49) पुत्र अमर सिंह और गुरनाम सिंह (50) पुत्र जरसिंह को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने ट्रक सहित कुल 80.100KG अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई के साथ एएसआई जसवीर, कॉन्स्टेबल विनोद कुमार, कपिलदेव, कुश कुमार और सत्यमपाल सिंह की टीम ने अहम भूमिका निभाई।