रतनगढ़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार:8 साल से फरार चल रहा था आरोपी, न्यायालय में किया पेश
रतनगढ़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार:8 साल से फरार चल रहा था आरोपी, न्यायालय में किया पेश
रतनगढ़ : रतनगढ़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के एक पुराने मामले में पिछले 8 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी काफी समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था, जिसके बाद पुलिस ने विशेष प्रयास करते हुए उसे पकड़ा। रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान नागौर जिले के रोल गांव निवासी घेवरराम के रूप में हुई है। घेवरराम अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े एक मामले में 8 साल से वांछित था। पुलिस टीम लंबे समय से इस वांछित आरोपी की तलाश कर रही थी। मुखबिरों से मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने घेवरराम को आखिरकार धर दबोचा। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसे न्यायालय में पेश किया गया है।