गांधी पार्क में मनाई गई गांधी-शास्त्री जयंती, दोनों महापुरुषों को किया याद
गांधी पार्क में मनाई गई गांधी-शास्त्री जयंती, दोनों महापुरुषों को किया याद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर गुरुवार को गांधी पार्क में कांग्रेस सेवादल द्वारा श्रद्धापूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सबसे पहले सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया, जिसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सेवादल के सचिव मोइनुदीन खान ने दोनों महान विभूतियों की जीवन यात्रा और देश के प्रति उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा और शास्त्री जी के सादगीपूर्ण जीवन तथा ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे के महत्व को रेखांकित किया। अंत में, रामनिवास सिंगोदिया ने सभी उपस्थितजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के मोहम्मद अयूब बिल्लू, बाबूलाल टाइगर, डॉ अयूब खत्री, सुखदेव सैनी, ताहिर खत्री, ओमप्रकाश सैनी, भागीरथ सैनी, लियाकत खान, सुरेश कामरान और सुरेश कुमार सहित कई कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।