वरिष्ठ जन दिवस और मोदी के 75वें जन्मदिन पर 51 ‘भाग्यशाली जनों’ का सम्मान
वरिष्ठ जन दिवस और मोदी के 75वें जन्मदिन पर 51 'भाग्यशाली जनों' का सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : संजीवनी संस्था द्वारा एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम वरिष्ठ जन दिवस के उपलक्ष्य में और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर 75 वर्ष या उससे अधिक आयु के 51 भाग्यशाली जनों को सम्मानित करने के लिए रखा गया था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीवनी के अध्यक्ष डॉ. दयाशंकर जांगिड़ ने की, जबकि शिक्षाविद प्रोफेसर मोतीचंद मालू मुख्य अतिथि रहे। मंच पर कार्यक्रम संयोजक सेवानिवृत्त इंजीनियर हरिराम सैनी, संजीवनी के सचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा, वृक्षमित्र श्रवण कुमार जाखड़ और उनके सहयोगी लूणकरण सैनी उपस्थित रहे।
वरिष्ठ जन वटवृक्ष के समान हैं: डॉ. जांगिड़
अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. दयाशंकर जांगिड़ ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि वरिष्ठ जन वटवृक्ष के समान हैं। उन्होंने वटवृक्ष की महत्ता बताते हुए कहा कि यह विशालता, निरंतरता और वंशवृद्धि का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ जन परिवार, समाज और देश के वटवृक्ष हैं, जो सबको छाया और शांति देते हैं।
डॉ. जांगिड़ ने लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन के लिए सुझाव दिए। उन्होंने संतुलित भोजन, हल्का व्यायाम, योग, पैदल चलना, नशे से दूर रहना और मोटा अनाज (जौ, ज्वार, बाजरा) खाने पर जोर दिया। उन्होंने ‘व्यस्त रहें, मस्त रहें, अच्छी नींद लें, सकारात्मक सोच रखें’ और ‘अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दूसरों पर खर्च करें’ का संदेश दिया।
स्वस्थ रहने के तरीकों को अपनाने पर ज़ोर
मुख्य अतिथि प्रोफेसर मोतीचंद मालू ने डॉ. जांगिड़ द्वारा बताए गए स्वस्थ रहने के तरीकों की सराहना की और कहा कि इन उपायों से हम दीर्घायु, स्वस्थ और खुश रह सकते हैं। उन्होंने सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी और समय-समय पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का आह्वान किया।
मोतियों की माला, प्रतीक चिन्ह और जामुन का पौधा देकर सम्मान
इस अवसर पर 75 वर्ष या इससे अधिक आयु के 51 भाग्यशाली जनों को सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा उन्हें मोतियों की माला पहनाई गई, इंजीनियर हरिराम सैनी द्वारा प्रदत्त आकर्षक प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया और वृक्षमित्र श्रवण जाखड़ द्वारा जामुन का पौधा प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।
जिन प्रमुख लोगों को सम्मानित किया गया, उनमें डॉ. रेखा शर्मा, डॉ. गिरीश गुप्ता, भागीरथ मील, रामकुमार सिंह राठौड़, भंवरलाल पंवार, वैद्य रामाकृष्ण शौनक, ओमप्रकाश सेन, नथमल सेन, बलजी ड्राईवर, ओमप्रकाश व रामचन्द्र चिरानिया, लादूराम, हरफूल सिंह, कालूराम झाझडिया, रामलाल पीटीआई, सज्जन जोशी, नेमीचंद चोबदार, द्रोपती जांगिड़, हरिप्रसाद पारीक, अर्जुनलाल सैनी, सीताराम चोबदार, रिछपाल पाडिया आदि शामिल थे।
कार्यक्रम का संचालन पीरामल दायमा ने किया। इस अवसर पर संजीवनी के उपाध्यक्ष मेजर डीपी शर्मा, कोषाध्यक्ष मुरली मनोहर चोबदार, रामावतार सबलानिया, पंकज शाह, मनोज कुमार रूनला, जगदीश प्रसाद जांगिड, शीशराम डूडी, सुहित पाडिया, अनिल कुमार बिरोलिया, विजय सिंह शेखावत, रमाकान्त सोनी, रामोतार व पंकज बील, कशिश जांगिड, गंगाधर मील आदि उपस्थित रहे।