बसावा में गांधी जयंती पर ‘अम्बेडकर भवन’ की नींव रखी गई, समरसता का संदेश
बसावा में गांधी जयंती पर 'अम्बेडकर भवन' की नींव रखी गई, समरसता का संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
बसावा (नवलगढ़) : 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत बसावा में ‘अम्बेडकर भवन’ की नींव रखी गई। इस अवसर पर नवलगढ़ क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों और गांव के गणमान्य लोगों ने एक साथ मिलकर नींव पत्थर रखकर सामाजिक समरसता और एकता का संदेश दिया।
इस दौरान नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुण्डा और उपप्रधान प्रतिनिधि जोरावर सिंह ने मुख्य रूप से शिरकत की। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में रामेश्वर कल्याण, सरपंच प्रतिनिधि राजेश दूत, जिला परिषद सदस्य बजरंग लाल जांगिड़, तथा पंचायत समिति सदस्य बनवारीलाल दूत शामिल रहे। इन सभी प्रतिनिधियों और गाँव के गणमान्य लोगों ने एकजुट होकर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को समर्पित होने वाले इस भवन की नींव रखी।
वक्ताओं ने महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा और ग्राम स्वराज के सिद्धांतों को याद करते हुए डॉ. अम्बेडकर के सामाजिक न्याय और शिक्षा के संदेश को प्रासंगिक बताया। यह ‘अम्बेडकर भवन’ गांव में सामुदायिक गतिविधियों और शैक्षिक उत्थान के केंद्र के रूप में कार्य करेगा ।