[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में 69वीं राज्य स्तरीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता:17-19 वर्षीय वर्ग के 1688 खिलाड़ी भाग लेंगे, फ्री और ग्रीको-रोमन स्टाइल में होगी कुश्ती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में 69वीं राज्य स्तरीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता:17-19 वर्षीय वर्ग के 1688 खिलाड़ी भाग लेंगे, फ्री और ग्रीको-रोमन स्टाइल में होगी कुश्ती

चिड़ावा में 69वीं राज्य स्तरीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता:17-19 वर्षीय वर्ग के 1688 खिलाड़ी भाग लेंगे, फ्री और ग्रीको-रोमन स्टाइल में होगी कुश्ती

चिड़ावा : चिड़ावा स्थित श्री गुरु हनुमान व्यायामशाला में 69वीं राज्य स्तरीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन हुआ। यह प्रतियोगिता छात्र-छात्रा वर्ग के 17 और 19 वर्ष आयु समूह के लिए फ्री और ग्रीको रोमन स्टाइल में आयोजित की जा रही है। इसमें कुल 1688 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

उद्घाटन समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा पद्म श्री द्रोणाचार्य गुरु हनुमान की प्रतिमा पर माल्यार्पण और साफा पहनाकर सम्मान के साथ हुई। इसके बाद सरस्वती पूजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 1688 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 594 छात्राएं और 1094 छात्र शामिल हैं।

झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भाम्बू मुख्य अतिथि थे, जिनका स्वागत संयोजक महेंद्र कुमार वर्मा (प्रधानाचार्य, म.गा.रा.वि. मालियो की बगीची) और सचिव राजेंद्र पाल सिंह (कोच, गुरु हनुमान व्यायामशाला) ने माला, साफा और शॉल पहनाकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने की, जिनका स्वागत अमित ढाका और प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार ने किया।

विशिष्ट अतिथियों में पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, द्रोणाचार्य अवार्डी महासिंह राव (अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच), डीईईओ राजेश मील, सीबीईओ डॉ. उमादत झाझड़िया, एसीबीईओ सुरेश पायल, डॉ. क्युम अली, एडीईईओ रविंद्र कृष्णीया, वरिष्ठ पार्षद सम्पत देवी, सरोज श्योराण (जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष, भाजपा), राजकुमार भास्कर (योगाचार्य), नरेंद्र गिरधर (नगर मंडल अध्यक्ष), बाबूलाल वर्मा (पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष), पूर्व एडीईओ गुलझारी लाल जानू, रणवीर थालौर (अध्यक्ष, निजी शिक्षण संस्थान), अनिल गुप्ता (सचिव, निजी शिक्षण संस्थान), उम्मेद सिंह झाझड़िया (सचिव, राजस्थान कुश्ती संघ), और बिहारी लाल जांगिड़ (विभागीय पर्यवेक्षक) शामिल थे।

आयोजन समिति में गुरु हनुमान व्यायामशाला के कोच राजेंद्र पाल सिंह, जोगेंद्र सिंह, शेरसिंह, भगवान सिंह, संजय शास्त्री, मनजीत सिंह, गौरव राव, अमित, हेमंत, तथा म.गा.रा.वि. मालियो की बगीची से निरंजन शर्मा, राजवीर नेहरा, विकास कुमार, सुभाष सैनी, कपिल कुमार, सुरेश, प्रधानाचार्य राजवीर डूडी और होशियार सिंह लुणायच ने विशेष योगदान दिया।

समारोह में रूपचंद श्योराण, चंद्रभान बिजारणियां, महेंद्र सिंह भैड़ा, सुबेदार निहाल सिंह, कर्नल ओमप्रकाश जागिड़, कैप्टन सुरेंद्र सिंह, अतर सिंह श्योराण, सरोज सिंह (शारीरिक शिक्षक), महेश धायल, रणवीर धायल, वीरेंद्र लाम्बा, कर्मवीर थाकन, वर्षा सोमरा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मंच संचालन राष्ट्रपति अवार्डी जयसिंह धनखड़ और दीपचंद लाखवान ने किया।

Related Articles