[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंड्रेलाराजस्थानराज्य

रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ

रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

मंड्रेला : हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी बड़े भाई साहब स्व. मुकेश पचार निवासी डुंगर की ढाणी की 10वीं पुण्यतिथि पर सामूदायक स्वास्थय केन्द्र मंड्रेला मे आयोजन करता मनोज पचार व पचार परिवार द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें 70 युनिट सम्पर्ण ब्लड बैंक चिड़ावा के द्वारा संग्रहित किया गया। रक्तदान शिविर का शुभांरभ डा. अशोक नुनिया CHC प्रभारी व डा. प्रदीप शर्मा, नरेन्द्र पुनिया, भाजपा समर्थक दल जिला अध्यक्ष व हिन्दू युवा वाहिनी जिला उपाध्यक्ष विकास मेघवाल, हवासिह यादव, सुरेश चाहर, डा. नरेन्द्र तेतरवाल, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष वर्षा सोमरा, अनिल कस्वा, प्रदीप मान, रामनारायण खरबास, रोहिताश मील, सुभाष मील, सुभाष, सुनील भड़िया, आशु, राजेश अन्य गणमान्य लोगो के द्वारा बड़े भाई स्व. मुकेश पचार की प्रतिमा के सामने दीप प्रजवलित कर पुष्प अर्पित श्रदांजलि अर्पित कर किया। पचार परिवार के द्वारा सभी रक्तदान दाताओ को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पचार परिवार द्वारा सभी रक्तवीरो को धन्यवाद अर्पित किया गया इस मौके पर अर्जुन पचार, भीवाराम जी पचार, प्रेम पचार, कमल पचार, सुनील मेडिकल मंड्रेला से सुनील पचार, सुनील फाड़ल, राजेश फाड़ल व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे

Related Articles