जीएसटी बचत उत्सव की दी जानकारी
जीएसटी बचत उत्सव की दी जानकारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : वाणिज्यिक कर विभाग तथा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र चूरू द्वारा शनिवार को जीएसटी बचत उत्सव के तहत माहेश्वरी भवन, सुजानगढ़ में व्यापारियों, चार्टर्ड अकाउंटेंट आदि के साथ संगोष्ठी का आयोजन किया गया।रतनगढ़ वाणिज्यिक कर अधिकारी वासुदेव ने जीएसटी दरों में छूट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इससे आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। जिला उद्योग अधिकारी फिरोज भाटी ने इन छूटों से विनिर्माण, सेवा एवं व्यापार क्षेत्र पर पड़ने वाले प्रभावों पर जानकारी दी। इस दौरान पवन माहेश्वरी, खुशीराम, असलम मौलानी, आसिफ राव, अभिषेक पोद्दार, रोहित शर्मा आदि उपस्थित रहे।