मंड्रेला में साइबर अपराध में लिप्त संदिग्ध गिरफ्तार:पुलिस ने साइबर क्राइम की शिकायतों पर की कार्रवाई, जांचे जा रहे बैंक खाते
मंड्रेला में साइबर अपराध में लिप्त संदिग्ध गिरफ्तार:पुलिस ने साइबर क्राइम की शिकायतों पर की कार्रवाई, जांचे जा रहे बैंक खाते

मंड्रेला : झुंझुनूं के मंड्रेला थाना पुलिस ने साइबर अपराध में संलिप्त एक संदिग्ध खाताधारक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल कुमार (21) के रूप में हुई है। युवक झुंझुनूं जिले के बगड़ थाना क्षेत्र के लाम्बा का रहने वाला है। पुलिस ने बैंकों से प्राप्त संदिग्ध खातों की सूची की जांच की। इस दौरान राहुल का खाता कई शिकायतों में सामने आया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत और वृताधिकारी चिड़ावा विकास धींधवाल ने इसमें मार्गदर्शन किया। थानाधिकारी जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
टीम में कांस्टेबल नरेन्द्र और आसूचना शाखा के कांस्टेबल दलीप भी शामिल थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।