[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर:अपराधियों के सोशल मीडिया फॉलो करने वाले एक शख्स को किया गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर:अपराधियों के सोशल मीडिया फॉलो करने वाले एक शख्स को किया गिरफ्तार

युवक पर आरोप है कि उसने अपराधिक प्रवृति के युवाओं के फोटो, वीडियो को लाइक व शेयर किया।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : सोशल मीडिया पर अपराधिक प्रवृति के युवाओं के फोटो, वीडियो को लाइक व शेयर करना भारी पड़ रहा है। झुंझुनूं की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पर आरोप है कि उसने अपराधिक प्रवृति के युवाओं के फोटो, वीडियो को लाइक व शेयर किया।

महानिरीक्षक पुलिस महोदय, जयपुर रेंज, जयपुर के आदेश क्रमांक 2705, 22 मार्च 2023 के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला झुन्झुनूं के पत्रांक 1088, 22 मार्च 2023 के द्वारा अवैध खनन की रोकथाम हेतु 25 मार्च 2023 को एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी पालना में पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं, मृदुल कच्छावा, IPS के आदेशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला झुन्झुनूं RPS, डॉ. तेजपाल सिंह एवं वृत्ताधिकारी वृत्त झुंझुनूं शहर, शंकरलाल छाबा, RPS के सुपरविजन में मन आईसी थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सोशल मिडिया पर अपराधियों को फोलो करने वाले एक शक्स को बाद पुछताछ के धारा 151 दप्रस में गिरफतार किया गया। जिसको माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा।

गठित टीम :
1. मंजु सउनि आईसी थानाधिकारी, पुलिस थाना सदर, जिला झुन्झुनू
2. विरेन्द्र कुमार एचसी 2568 पुलिस थाना सदर, जिला झुन्झुनू ।
3. राजवीर कानि 1009 पुलिस थाना सदर, जिला झुन्झुनू ।
4. विक्रम कुमार कानि 1275 पुलिस थाना सदर, जिला झुन्झुनू ।

गिरफ्तार युवक :

संजय कुमार पत्र फुलचन्द, निवासी महला का बास तन दोरादास थाना सदर झुन्झुनूं

Related Articles