[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयसंगसर गांव के पास बाइक चालक की हादसे में मौत:चेन में चद्दर फंसने से हुआ एक्सीडेंट, 42 वर्ष थी रामगोपाल की उम्र


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

जयसंगसर गांव के पास बाइक चालक की हादसे में मौत:चेन में चद्दर फंसने से हुआ एक्सीडेंट, 42 वर्ष थी रामगोपाल की उम्र

जयसंगसर गांव के पास बाइक चालक की हादसे में मौत:चेन में चद्दर फंसने से हुआ एक्सीडेंट, 42 वर्ष थी रामगोपाल की उम्र

सरदारशहर : सरदारशहर की तारानगर रोड पर जयसंगसर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान रामगोपाल सारण के रूप में हुई है। ये हादसा गुरुवार सुबह 5 बजे की है। रामगोपाल रोज की तरह दूध लेने जयसंगसर गांव जा रहे थे। उन्होंने ठंड से बचने के लिए चद्दर ओढ़ रखी थी। रास्ते में चद्दर बाइक की चेन में फंस गई। इससे बाइक असंतुलित होकर फिसल गई और रामगोपाल सड़क पर गिर गए। राहगीरों ने तुरंत घायल रामगोपाल को राजकीय उपजिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया। एएसआई गोरुराम प्रजापत ने बताया- मृतक के भाई पवन सारण ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Related Articles