[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर के सरकारी स्कूल में बाल संसद:12वीं की साजिया बनी प्रधानमंत्री, 6 अन्य छात्र बने मंत्री, साबुन बैंक की स्थापना की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर के सरकारी स्कूल में बाल संसद:12वीं की साजिया बनी प्रधानमंत्री, 6 अन्य छात्र बने मंत्री, साबुन बैंक की स्थापना की

सादुलपुर के सरकारी स्कूल में बाल संसद:12वीं की साजिया बनी प्रधानमंत्री, 6 अन्य छात्र बने मंत्री, साबुन बैंक की स्थापना की

सादुलपुर : सादुलपुर के मोडा वासी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के तहत बाल संसद का गठन किया गया। कार्यक्रम ममता संस्था ने रेकिट संस्था के सहयोग से आयोजित किया। बाल संसद में कक्षा 12 की स्टूडेंट साजिया को प्रधानमंत्री चुना गया। गुलफान को उपप्रधानमंत्री, अफरोज को स्वच्छता मंत्री और अफराज खान को जल एवं पर्यावरण मंत्री बनाया गया। खुशबू को सांस्कृतिक मंत्री, निगार बानो को शिक्षा मंत्री और इमदाद को खेल मंत्री नियुक्त किया गया। सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में नेतृत्व क्षमता और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस दौरान एक साबुन बैंक की भी स्थापना की गई। इसमें डिटॉल के दो दर्जन साबुन रखे गए हैं। प्रत्येक विद्यार्थी और शिक्षक को अपने जन्मदिन पर दो साबुन जमा करने होंगे।

कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य सुमन सरावग, मनोज पूनिया, रामचंद्रसिंह राठौड़, अंजू, सुमन काजला, शफी मोहम्मद और छत्तु राम दमीवाल सहित पूरा स्टाफ मौजूद था। ममता संस्था की ब्लॉक कॉर्डिनेटर सुनीता चौधरी भी उपस्थित रहीं। सभी ने नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं।

Related Articles