सरदारशहर क्रय-विक्रय सहकारी समिति का वार्षिक अधिवेशन:चेयरमैन बोले-समिति 1.50 करोड़ घाटे में, सदस्यों ने 6 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप लगाया
सरदारशहर क्रय-विक्रय सहकारी समिति का वार्षिक अधिवेशन:चेयरमैन बोले-समिति 1.50 करोड़ घाटे में, सदस्यों ने 6 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप लगाया

सरदारशहर : सरदारशहर में जाट विकास संस्थान सभागार में बुधवार को सरदारशहर क्रय-विक्रय सहकारी समिति का वार्षिक अधिवेशन हुआ। समिति के चेयरमैन लालचंद छीरंग की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति की वित्तीय स्थिति, भविष्य की योजनाएं और किसानों की समस्याओं पर चर्चा हुई।
बैठक में समिति की वर्तमान वित्तीय स्थिति पर चिंता जताई गई। चेयरमैन ने बताया कि समिति करीब 1.50 करोड़ रुपए घाटे में चल रही है। इसे दूर करने के लिए समिति की रंगाईसर, बिल्यूबास रामपुरा, भादासर सहित अन्य गांवों में स्थित जमीन को बेचने की योजना पर विचार चल रहा है।
6 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप, सदस्यों ने की जांच की मांग
बैठक के दौरान सदस्यों ने समिति में हुए करीब 6 करोड़ रुपए के घोटाले का मुद्दा उठाया। आरोप लगाया कि पूर्व में कुछ कर्मचारियों और पदाधिकारियों की मिलीभगत से यह वित्तीय अनियमितता हुई, जिससे समिति कमजोर हुई। सदस्यों ने मांग की कि इस मामले में दोषियों से वसूली की जाए और डीआर सुनिल कुमार मांडिया व मुख्य व्यवस्थापक आकिब जावेद खान की भूमिका पर भी स्पष्टीकरण दिया जाए।
मूंगफली-मूंग की खरीद में पारदर्शिता हो
अधिवेशन में मौजूद किसानों ने खरीफ सीजन की फसलों जैसे मूंगफली और मूंग की खरीद को लेकर शिकायतें रखते हुए समिति से पारदर्शिता बरतने और भ्रष्टाचार से मुक्त खरीद प्रक्रिया की मांग की। किसानों ने कहा कि उन्हें हर साल खरीद केंद्रों पर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
डीएपी और यूरिया की जल्द आपूर्ति की घोषणा
चेयरमैन छीरंग ने आश्वस्त किया कि समिति किसानों को जल्द ही यूरिया, डीएपी और कीटनाशक उचित दरों पर उपलब्ध करवाएगी। इस पर प्लानिंग चल रही है और जल्द वितरण शुरू किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
बैठक में डेयरी चेयरमैन लालचंद मूंड, भूमि विकास बैंक चेयरमैन ईश्वरराम डूडी, चूरू को-ऑपरेटिव बैंक एमडी मदनलाल शर्मा, डीआर सुनिल मांडिया, मुख्य व्यवस्थापक आकिब जावेद, उपाध्यक्ष सतपाल मेघवाल, बलदेव सारण, कालूराम तिवाड़ी, राजकुमार सिहाग, सुरेंद्रसिंह राजपूत, मदनलाल सिहाग, भगवानाराम जाखड़, बनवारीलाल सिहाग सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का संचालन समिति के कर्मचारी अमरसिंह राजपुरोहित ने किया।