लिसाडिया में सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटा:तीन गांवों को जोड़ने वाली सड़क अब खुली, ग्रामीणों ने जताया आभार
लिसाडिया में सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटा:तीन गांवों को जोड़ने वाली सड़क अब खुली, ग्रामीणों ने जताया आभार

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में राजस्व टीम ने लिसाडिया में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की। टीम ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय बडबोर से करीरी की ओर जाने वाले रास्ते से अतिक्रमण हटाया। यह कार्रवाई तहसीलदार श्रीमाधोपुर के न्यायालय के निर्णय के बाद की गई। ग्राम पंचायत के सहयोग से जेसीबी मशीन का उपयोग कर रास्ता साफ किया गया। इस मार्ग के अतिक्रमण की शिकायत ग्रामीणों ने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा से भी की थी।
यह रास्ता लगभग 15-20 ढाणियों से होकर गुजरता है। यह मुंडरु, लिसाडिया और करीरी गांवों को आपस में जोड़ता है। सीमा विवाद के कारण, अतिक्रमण हटाने से पहले भू प्रबंध विभाग सीकर की टीम से रास्ते का सीमांकन करवाया गया। कार्रवाई के दौरान सरपंच प्रतिनिधि मक्खन यादव मौजूद रहे। साथ ही ग्राम विकास अधिकारी दीपक शर्मा, पटवारी बिजेंद्र सिंह शेखावत और भू अभिलेख निरीक्षक रवीन्द्र कुलदीप भी उपस्थित थे। पुलिस जाब्ता भी मौके पर तैनात रहा। अतिक्रमण हटने के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन का धन्यवाद किया।