श्रीमाधोपुर के विद्यार्थियों ने जिला कला उत्सव में दिखाया दम:9 में से 8 प्रतियोगिताओं में जीते पदक, 4 टीमें राज्य स्तर के लिए चयनित
श्रीमाधोपुर के विद्यार्थियों ने जिला कला उत्सव में दिखाया दम:9 में से 8 प्रतियोगिताओं में जीते पदक, 4 टीमें राज्य स्तर के लिए चयनित

सीकर : गोकुलपुरा सीकर में आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव में श्रीमाधोपुर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पीएम श्री राउमावि श्रीमाधोपुर के छात्रों ने 9 गतिविधियों में भाग लिया। इनमें से 8 में पदक जीते।
कला उत्सव प्रभारी यादवेंद्र भार्गव के अनुसार, चित्रकला में दिव्या टेलर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य में रवि सांखला और विनीता सैनी की जोड़ी विजयी रही। शास्त्रीय एकल नृत्य में पायल सोनी ने पहला स्थान हासिल किया। पारंपरिक कहानी वाचन में भूमिका कुमावत और पायल ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मूर्ति कला त्रिआयामी प्रतियोगिता में दीपिका सैनी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। एकल शास्त्रीय गायन में मीनाक्षी योगी तृतीय स्थान पर रहीं। स्थानीय शिल्प प्रतियोगिता में रंजना सैनी और दीपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामूहिक गायन में सुफियान और अंशु को तृतीय स्थान मिला।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार जेमन और एडीपीसी राकेश कुमार लाटा ने विजेताओं को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। भगवती जाटोलिया ने टीम को सहयोग प्रदान किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुमन शर्मा ने राज्य स्तर के लिए चयनित चारों टीमों को शुभकामनाएं दीं।