[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूरजगढ़ श्याम दरबार में कन्हैया मित्तल का भव्य स्वागत, बाबा श्याम के किए दर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

सूरजगढ़ श्याम दरबार में कन्हैया मित्तल का भव्य स्वागत, बाबा श्याम के किए दर्शन

सूरजगढ़ श्याम दरबार में कन्हैया मित्तल का भव्य स्वागत, बाबा श्याम के किए दर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

सूरजगढ़ : बुधवार का दिन सूरजगढ़ श्याम दरबार के लिए विशेष रहा, जब देशभर में अपने भजनों से करोड़ों श्याम भक्तों के हृदय पर राज करने वाले सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल बाबा श्याम के दरबार पहुंचे। जाखोद बाईपास सूरजगढ़ पर जैसे ही मित्तल का काफिला पहुंचा श्याम भक्तों ने जोरदार नारों और फूलमालाओं से उनका स्वागत किया। भक्तिमय माहौल में “श्याम बाबा की जय” के गगनभेदी जयकारों से वातावरण गूंज उठा। इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मित्तल श्याम दरबार पहुंचे। यहां उन्होंने सायं 5 बजे बाबा श्याम के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर दरबार के ओमप्रकाश इंदौरिया के सानिध्य में विशेष पूजा-पाठ आयोजित किया गया।

दरबार परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही और मित्तल के आगमन पर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने लायक था। भक्तों ने भजन गायक का उत्साहपूर्वक अभिनंदन किया। गौरतलब है कि कन्हैया मित्तल आज शाम को चिड़ावा में नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर आयोजित भव्य श्याम कीर्तन में भी शिरकत करेंगे और अपने भजनों की अमृतवाणी से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर करेंगे।

इस मौके पर सूरजगढ़ श्याम दरबार मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सैनी, मान सिंह अरडावता, विनोद योगी, संजय सैन, विकास शर्मा, संदीप शर्मा, अशोक सैनी, देवेंद्र सैनी, संतोष कुमावत, प्रदीप मान, मनोज शर्मा, अशोक शर्मा, अनिल सैनी, महेश सैनी (पिलानी), भवानी शर्मा, पिंटू इंदौरिया, रवि सैनी, वर्षा सोमरा सहित बड़ी संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहे।

Related Articles