राष्ट्रीय जाट महासंघ ने तेजाजी के बलिदान दिवस को राष्ट्रीय बलिदान दिवस घोषित करने के लिए राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
राष्ट्रीय जाट महासंघ ने तेजाजी के बलिदान दिवस को राष्ट्रीय बलिदान दिवस घोषित करने के लिए राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

चिड़ावा : निकटवर्ती देवरोड़ गांव में राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला उपाध्यक्ष सूबे. विरेन्द्र कोठारी के नेतृत्व में तेजाजी महाराज के बलिदान दिवस को राष्ट्रीय बलिदान दिवस घोषित करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा गया। राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला उपाध्यक्ष सूबे. विरेन्द्र कोठारी ने बताया कि तेजाजी महाराज जाट समाज के सबसे लोकप्रिय लोक देवता हैं। राष्ट्रीय जाट महासंघ की मांग है कि तेजाजी महाराज के बलिदान दिवस को राष्ट्रीय बलिदान दिवस घोषित किया जाए। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि अनुप नेहरा, राजेश कुमार, आनंद, विशाल नेहरा, अजय कुमार, विकास नेहरा, हरिओम, रामस्वरूप, जतन नेहरा, विष्णु कुमार एवं रोहताश कुलहरी सहित अनेक लोग मौजूद थे।