[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया स्वामी गोपालदास कन्या महाविद्यालय चुरु में इकाई का गठन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया स्वामी गोपालदास कन्या महाविद्यालय चुरु में इकाई का गठन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया स्वामी गोपालदास कन्या महाविद्यालय चुरु में इकाई का गठन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राजकीय कन्या महाविद्यालय में इकाई का गठन किया। जिसमें जिला संयोजक कुलदीप सिंह जागावत का प्रवास रहा कुलदीप सिंह ने परिषद के बारे में बताया की विद्यार्थी परिषद पूरे वर्ष भर कैंपस में सक्रिय रहकर विद्यार्थियों के हितों की आवाज उठाती है, विद्यार्थी परिषद कैंपस में राष्ट्रवाद की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करती है विद्यार्थी परिषद नारा भी देती है ना जातिवाद ना क्षेत्रवाद सबसे बढ़कर राष्ट्रवाद। नगर अध्यक्ष अनुज ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कार्य पद्धति के बारे में बताया । नगर मंत्री लोकेश ज्यानी ने संगठन के पिछले साल के कार्यों के बारे में जानकारी दी, आखिरी में नगर मंत्री लोकेश ज्यानी ने कॉलेज कार्यकारिणी की घोषणा की।

जिसमें इकाई अध्यक्ष पूजा भांभू, इकाई उपाध्यक्ष, रिया गुर्जर, मोनिका राठौड, इकाई सचिव सुप्रिया शेखावत, इकाई सह सचिव विमला, मेघना जोहिया, एसएफडी संयोजक हिमांशी शर्मा, एसएफडी सह संयोजक मनीषा, एसएफएस संयोजक सानिया जी खान, एसएसएफ सह संयोजक सरोज जी, खेल गतिविधि संयोजक प्रीति राव, खेल गतिविधि सह संयोजक ममता, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक प्रियांशी चौधरी, राष्ट्रीय कला मंच सह संयोजक योगिता इकाई कार्यकारिणी सदस्य, ज्योति, वसुंधरा, सोनू, इस प्रकार नव दायित्व की घोषणा की गई। जिसमें नगर उपाध्यक्ष अनिल,नगर सह मंत्री दिव्या प्रजापत, भूमिका, रीना गहलोत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles