रोज़गार उत्सव : जिला स्तरीय कार्यक्रम 25 सितंबर को
PM मोदी बांसवाड़ा से जुड़ेंगे, झुंझुनूं में नवनियुक्तों को बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को बांसवाड़ा में राज्य स्तरीय रोज़गार उत्सव की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर सूचना केंद्र सभागार, झुंझुनूं में जिला स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने बताया कि प्रधानमंत्री नवनियुक्त कार्मिकों और लाभार्थियों से VC के जरिए संवाद करेंगे। झुंझुनूं जिले में इस अवसर पर नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। इनमें शामिल हैं – 301 पशुपरिचर, 87 कनिष्ठ लिपिक, 53 कनिष्ठ अनुदेशक, 17 अध्यापक (लेवल-2), 6 छात्रावास अधीक्षक, 32 कनिष्ठ अभियंता, 23 वरिष्ठ अध्यापक।