लक्ष्मणगढ़ में अग्रसेन जयंती पर निकली शोभायात्रा:नगर के मुख्य मार्गों से निकली यात्रा, लकी ड्रा निकाले
लक्ष्मणगढ़ में अग्रसेन जयंती पर निकली शोभायात्रा:नगर के मुख्य मार्गों से निकली यात्रा, लकी ड्रा निकाले

लक्ष्मणगढ़ : महाराज अग्रसेन जी की जयंती पर सोमवार शाम को लक्ष्मणगढ़ नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ अग्रवाल भवन से पूजा-अर्चना के बाद किया गया। अग्रवाल पंचायत समिति के मंत्री लखी प्रसाद बादुसरिया, पूर्व अध्यक्ष सुरेश मोदी, कोषाध्यक्ष मनोज जालान, उपाध्यक्ष सुरेश बजाज ने भगवान अग्रसेन जी का पूजन कर महाआरती की।
शोभायात्रा में अंग्रेजी बैंड, भजन मंडली, ऊंट-घोड़ें, धार्मिक झांकियां, कलश यात्रा विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। रथ पर विराजमान भगवान अग्रसेन जी की जगह-जगह आरती उतारी गई। शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी, जहां जगह-जगह श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। महिलाओं और बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम के संयोजक कमल तोदी, संदीप बजाज, राजेश जाजोदिया एवं लक्ष्मीकांत चूड़ीवाला ने बताया कि शोभायात्रा का उद्देश्य समाज में एकता, सद्भावना एवं अग्रसेन जी के आदर्शों का संदेश देना है। शोभायात्रा के बाद अग्रवाल भवन में लकी ड्रा का आयोजन किया गया। विजेताओं को रतनलाल चिरानिया द्वारा इनाम दिए गए। कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।