कार के शीशे तोड़ कर पैसे और मोबाइल चोरी:होटल के बाहर खड़ी थी गाड़ी, चाय पीने के लिए रुका था युवक
कार के शीशे तोड़ कर पैसे और मोबाइल चोरी:होटल के बाहर खड़ी थी गाड़ी, चाय पीने के लिए रुका था युवक
सीकर : सीकर में होटल के बाहर खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए और सामान चुरा लिया। पीड़ित युवक चाय पीने के लिए होटल पर रुके वापस आकर देखा तो गाड़ी के शीशे टूटे मिले और बैग गायब मिला। अब युवक ने सीकर के सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
घटना सदर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 52 पर भढाढर तिराहे के पास स्थित होटल हाईवे हवेली के बाहर 22 सितंबर की दोपहर करीब 2:45 बजे की है। चोरों ने गाड़ी का पीछे का शीशा तोड़कर पूरी वारदात को अंजाम दिया।
पीड़ित युवक ने बताया कि चोरी गए बैग में डॉक्यूमेंट्स,मोबाइल और करीब 40 हजार रुपए रखे हुए थे। फिलहाल विवेक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। हैड कॉन्स्टेबल सुभाष इस मामले की जांच कर रहे हैं। इससे पहले सीकर के सदर थाना इलाके में 1 महीने पहले ऐसी ही 2 वारदात हुई। उन मामलों में भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी।