[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिंघाना में पुलिस ने दिखाई मानवता:घायल एंबुलेंसकर्मी के परिवार को की मदद, 30 हजार रुपए सौंपे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

सिंघाना में पुलिस ने दिखाई मानवता:घायल एंबुलेंसकर्मी के परिवार को की मदद, 30 हजार रुपए सौंपे

सिंघाना में पुलिस ने दिखाई मानवता:घायल एंबुलेंसकर्मी के परिवार को की मदद, 30 हजार रुपए सौंपे

सिंघाना : सिंघाना पुलिस थाने के जवानों ने मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है। थानाधिकारी राम सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने मिलकर सड़क हादसे में घायल एम्बुलेंस कर्मचारी रमेश कुमार के परिवार को 30 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी।

घटना 17 सितंबर की रात की है। गाड़ाखेड़ा चौकी प्रभारी एएसआई शेर सिंह फोगाट और कॉन्स्टेबल आशाराम सेन खानपुर में एक मामले के आरोपियों को पकड़ने हरियाणा गए थे। एम्बुलेंस कर्मचारी रमेश भी उनके साथ था। लोहारू के पास उनकी गाड़ी की पिकअप से टक्कर हो गई। हादसे में एएसआई शेर सिंह फोगाट की मौत हो गई। कॉन्स्टेबल आशाराम और रमेश घायल हो गए। वर्तमान में रमेश का इलाज सीकर में चल रहा है। पुलिस कर्मियों ने उनके माता-पिता के घर जाकर सहायता राशि भेंट की।

थानाधिकारी यादव ने कहा-पीड़ित की सहायता करना मानवता का सबसे बड़ा धर्म है। इस पहल से क्षेत्र में मानवीय संवेदना और सहयोग की भावना को बल मिला है। इस अवसर पर एएसआई महेश कुमार, एचसी सुरेंद्र कोठारी, एचसी कुलदीप, कॉन्स्टेबल अजय भालोठिया, संजय डूडी, सुशील कुमार, योगेंद्र कुमार और कलगांव के पूर्व सरपंच कृष्ण यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles