[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : महापंचायत व अंबेडकर जयंती की तैयारियों को लेकर अहम बैठक संपन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : महापंचायत व अंबेडकर जयंती की तैयारियों को लेकर अहम बैठक संपन्न

महापंचायत व अंबेडकर जयंती की तैयारियों को लेकर अहम बैठक संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : जयपुर में अनुसूचित जाति जनजाति के द्वारा राज्य स्तरीय महापंचायत का आयोजन 2 अप्रैल को किया जा रहा है। तथा अंबेडकर जयंती की तैयारियों को लेकर अहम बैठक रखी गई जिसमें अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी,अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी संघ,सर्व समाज एकता मंच सहित समाज के सभी संगठनों के पदाधिकारी,कार्यकर्ता,आम नागरिक उपस्थित रहें हैं। अजाक जिला अध्यक्ष मोतीलाल आलडिया ने बताया कि 2 अप्रैल को जयपुर में आयोजित महापंचायत को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। तहसील के हिसाब से जिम्मेदारी तय की गई तथा महामानव बोधिसत्व भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को आ रही है उसके उपलक्ष में किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की गई।

अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक महावीर सानेल,भंवरलाल जागृत ने बताया कि 2 अप्रैल को अंबेडकर पार्क झुंझुनूं से जयपुर के लिए प्रातः 6:30 पर बसे रवाना होगी। साथ ही अपने साधन से भी भारी संख्या में महापंचायत में पहुंचेंगे। डॉक्टर कमल मीणा, किशन नायक ने बताया कि समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने भारी संख्या में महापंचायत में पहुंचने का बस के द्वारा तहसील स्तर पर निर्णय लिया। आज सभा में सर्व समाज के सभी लोगों ने एक राय के साथ यह निर्णय लिया कि अब समय आ गया है कि अनुसूचित जाति और जनजाति संगठित होकर समाज के हित में कार्य करेंगे। राजेश दहिया ने बताया कि समाज का जो भी आदेश होगा उसके लिए हमेशा तैयार रहूँगा साथ ही अधिक से अधिक लोगो को साथ लेकर जयपुर पहुँचने का अवहान किया। और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जयपुर लेकर जाऊंगा। सर्व समाज एकता मंच के सदस्य प्रदीप चंदेल तथा सीताराम बास बुडाना ने बताया कि अंबेडकर जयंती को जिला मुख्यालय पर एक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है।

आज की बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉक्टर भंवरलाल सर्वा, रामेश्वरलाल वर्मा, मनीराम देवरोड़, राजेश हरिपुरा, रामानंद आर्य, मधु खन्ना, सरिता डिग्रवाल, सरिता, श्रीनिवास छिछोलिया, इंद्राज सिंह, महेश जसरापुर, नानूराम गहनोलीय, डॉक्टर निमिष नेमीवाल, नरेंद्र सानेल, शिशुपाल सर्वा, संघर्ष समिति से प्रोफेसर जयलाल सरोवा, मेघवंशीय समाज चेतना संयोजक रामनिवास भूरिया, सूरज,सुशील कुमार, शिशुपाल सिरोवा, मुकेश खटीक, शिव शंकर, छोटेलाल निर्मल प्रतापपुरा, विकी जाजोरिया, विजेंद्र हटवाल, संदीप, हेमंत झुंझुनू, अजय बाडेटिया चिड़ावा, नरेश कुमार बरवड़ वारिसपुरा, विद्याधर प्रधानाचार्य भीमसर, हेमंत कुमार, पंकज कुमार गोवला, विजय कुमार गोवाला, पंकज कुमार, पवन कुमार, जग्गू राम, अंकित कुमार बड़जात्या, राकेश कुमार सिरोवा, महेश मेहरड़ा, जगदीश प्रसाद, ओम प्रकाश भूरिया, भागूराम, पूर्णमल सुनेलवाल, बंशीधर भीमसरिया, वीरेंद्र मीणा, रामनिवास, प्रमोद कुमार, अनिल मेघवाल, धर्मपाल शीला, भागीरथ आलडिया, बसंत कुमार वाल्मीकि, विजय कुमार चांवरिया, बबलू, बंटी जेदिया, एडवोकेट सीताराम सेवदा, रामचंद्र मीणा, मदनलाल, सीताराम घोटन, आनंद कुमार तेतरा, लक्ष्मण जेदिया, सुभाष डीग्रवाल, जयप्रकाश आलडिया, घीसाराम, अनिल महरानिया, अशोक जोरासिया, शिवकुमार जेवरिया, बद्री प्रसाद गोरा, राधेश्याम चुनवालशंभू दयाल, सुरेश बाकोलिया, प्यारेलाल बाकोलिया, अजय वर्मा, सरदार सिंह बालान, हरफूल सिंह घोटड, भगवान सिंह हिरवा उपस्थित रहें।

Related Articles