गुमान गिरी महाराज मेले में उमड़ा श्रद्धा व भक्ति का सैलाब
गुमान गिरी महाराज मेले में उमड़ा श्रद्धा व भक्ति का सैलाब

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : शहर के गुमान गिरी महाराज की जीवित समाधि की पुण्यतिथि पर रविवार को हजारों श्रद्धालुओं ने समाधि स्थल पर माथा टेककर मनौतियां मांगी। इस अवसर पर धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई, जिसमें संतों का समागम, भजन संध्या व पूजन-अर्चन ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
भजन संध्या में प्रकाश दास महाराज ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर सभी भक्तों को भावविभोर कर दिया। इस दौरान बाबा शैलेंद्र नाथ अघोरी ने संतों का सोल व दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया। प्रकाश दास महाराज ने अपने प्रवचनों में गौ सेवा का महत्व बताते हुए कहा कि धर्म मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति जीवन में अवश्य सफल होता है।
सुबह समाधि स्थल पर महाआरती व भोग लगाकर संतों, कन्याओं और भक्तों को प्रसादी वितरित की गई। आश्रम को रोशनी व फूलों से सजाया गया, वहीं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
इसी कड़ी में तीन दिवसीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन भी हुआ। प्रतियोगिता में चूरू के दानिश को सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज और पाली के लक्ष्मीनारायण को मुख्य चैलेंजर घोषित किया गया। भरतपुर टीम विजेता और जयपुर टीम उपविजेता रही। विजेताओं को बाबा शैलेंद्र नाथ अघोरी, यशदेव शास्त्री, बहन ऋतंभरा, अनिल महाप्रबंधक यलो कंपनी बैंगलोर सहित विशिष्ट अतिथियों ने चांदी के सिक्के व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में गोपी सैनी, कमल बियाला, रजनीश पांडे, भास्कर दुलर, प्रेमपाल दुलर, चंद्रपाल दुलर, रमेश सैनी, रामू बियाला, संतोष डाकिया, मुकेश, सुरेश सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता सक्रिय रूप से जुटे रहे।