स्वर्गीय नागरमल सैनी की 6वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर
स्वर्गीय नागरमल सैनी की 6वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : ढाणीया पंचायत के पूर्व सरपंच स्वर्गीय नागरमल सैनी की 6वीं पुण्यतिथि पर रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्व. नागरमल सैनी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात् रक्तदान शिविर का विधिवत शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर महेंद्र दास जी महाराज, सज्जन दास जी महाराज, पूर्व पालिका चेयरमैन सुरेंद्र सैनी, सैनी समाज संस्थान अध्यक्ष मखनलाल सैनी, डॉ. दयाशंकर जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
शिविर में समाजसेवियों व युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान कर स्व. नागरमल सैनी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुरली मनोहर चोबदार, राजकुमार सैनी, शीशराम, छोटेलाल सैनी, मोहनलाल चूड़ी वाला, फूलचंद सैनी, जयप्रकाश सैनी, संजय बसोतिया, अंकित सैनी, सुशील मिल, सुमित मिल, सुनील पूनिया, प्रभु दयाल सैनी, विजेंद्र सैनी, लीलाधर सैनी, शीशपाल, प्रमोद सैनी, मातुराम सैनी, मोहनलाल सैनी, बनवारी लाल सैनी, महेंद्र सैनी, श्रीचंद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।