ग्रामीण सेवा शिविर में नशामुक्ति का दिया संदेश
ग्रामीण सेवा शिविर में नशामुक्ति का दिया संदेश

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार महिला अधिकारिता विभाग द्वारा शनिवार को चूरू पंचायत समिति की ढाढरिया बणीरोतान व नाकरासर ग्राम पंचायत में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में ‘बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ’ योजना अन्तर्गत नशा मुक्त अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महिला अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक राजेंद्र सिंह ने बताया कि आयोजित शिविर में ब्रह्माकुमारी संस्थान के समन्वय से मोबाईल वैन के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपस्थित नागरिकों को नशे के दुष्परिणाम व नशे को छोड़ने हेतु डिजिटल सामग्री के माध्यम से प्रेरित किया गया।
इस दौरान तहसीलदार अशोक गोरा, विकास अधिकारी महेन्द्र भार्गव, संरपच पूनम, शिशपाल, रामकुमार, यशपाल बेनिवाल, सुपरवाईजर कृष्णा, सुमन, पीएसएसके केन्द्र से सुमन, साथिन सानू, अंकिता, लिछमा व उच्च माध्यमिक विद्यालय का समस्त स्टाफ सहित छात्र – छात्राएं व ग्रामीण उपस्थित रहे।