खेतड़ी में सिंघाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 लोग गिरफ्तार:नाकाबंदी कर स्कॉर्पियो गाड़ी पकड़ी, 9.50 लाख रुपए बरामद, पूछताछ जारी
खेतड़ी में सिंघाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 लोग गिरफ्तार:नाकाबंदी कर स्कॉर्पियो गाड़ी पकड़ी, 9.50 लाख रुपए बरामद, पूछताछ जारी

सिंघाना : सिंघाना पुलिस ने रुवार को पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर की गई ए श्रेणी की नाकाबंदी में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस दौरान 9.50 लाख रुपए जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामसिंह यादव ने बताया- सिंघाना सर्किल पर ए श्रेणी की नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों और लोगों को चेक किया जा रहा था। इसी दौरान सुचना मिली की एक स्कार्पियो गाड़ी में चार-पांच लोग है जिनके पास सोना और नगद राशि हो सकती है।
इस दौरान एक स्कार्पियो गाड़ी तेज रफ्तार में आती हुई दिखाई दी, जिसको रुकवाकर चैक किया तो गाड़ी में 9 लाख 50 हजार रुपए नगद राशि मिली। गाड़ी में बैठे चारो लोगों से रुपए के बारे में पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिस पर पुलिस ने सेरणी डिडवाना निवासी एमदरजा, मोहब्बतसरी निवासी राकेश कुमार, कालियासर निवासी मुकेश कुमार, वार्ड 4 डिडवाना निवासी मुस्तधीन को गिरफ्तार कर उनके पास मिले रुपए जब्त कर लिए। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी रामसिंह यादव, एएसआई महेश कुमार, एचसी कुलदीप कुमार, कांस्टेबल शिवराज, अजय कुमार, योगेन्द्र आदि शामिल थे।