झुंझुनूं में डाकघर कर्मचारी पर हमले के विरोध में समाज:अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया
झुंझुनूं में डाकघर कर्मचारी पर हमले के विरोध में समाज:अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया

झुंझुनूं : अरड़ावता-सुलताना रोड पर डाक विभाग के लिपिक विजय मीणा पर 11 सितंबर को हुए हमले के विरोध में गुरुवार को मीणा समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। समाज के लोगों का आरोप है कि घटना को हुए सात दिन बीत गए, लेकिन पुलिस ने अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। इस लापरवाही से समाज में गहरा आक्रोश है। बड़ी संख्या में समाज के लोग बैनर और नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे और पुलिस प्रशासन पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। समाज ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत की जाएगी।
कार सवारों ने किया था हमला
11 सितंबर की शाम करीब पांच बजे चिड़ावा डाकघर में कार्यरत लिपिक विजय पुत्र कैलाश मीणा ड्यूटी खत्म कर बाइक से सुलताना की ओर लौट रहे थे। तभी अरड़ावता-सुलताना रोड पर पीछे से एक कार आई और उसमें सवार दो-तीन युवकों ने विजय पर सरियों व लाठियों से हमला बोल दिया।
अचानक हुए हमले में विजय सड़क किनारे खेत में कूदकर बचने की कोशिश करने लगे। हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर-शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो हमलावर कार छोड़कर भाग निकले।
घायल विजय को स्थानीय लोगों की मदद से चिड़ावा के उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें झुंझुनूं जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद डाककर्मी ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि उसने डाकघर में हो रही आर्थिक अनियमितताओं पर सवाल उठाए थे, जिसके चलते इस हमले को अंजाम दिया गया है।

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
हमले को एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। इस लापरवाही को लेकर गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में मीणा समाज के लोग चिड़ावा और आसपास के गांवों से झुंझुनूं कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए पुलिस प्रशासन से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि घटना की गहन जांच हो और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो समाज जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेगा। समाज के नेताओं का कहना था कि खुलेआम हमला कर डाककर्मी को घायल करना कानून व्यवस्था की नाकामी को दिखाता है। यदि पुलिस और प्रशासन सख्ती नहीं दिखाएंगे तो अपराधियों के हौसले और बुलंद होंगे।

अधिकारियों ने दिया आश्वासन
ज्ञापन लेने के बाद पुलिस अधीक्षक ने समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी। एसपी ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने और पुलिस को जांच पूरी करने का समय देने की अपील की।
अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
वहीं घायल डाककर्मी विजय का झुंझुनूं जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। अस्पताल में समाज के लोग और सहकर्मी लगातार उनसे मिलने पहुंच रहे हैं।