[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में ठगी के लिए अकाउंट देने वाले 7 गिरफ्तार:किराए पर दिए खातों से हो रहा था ऑनलाइन फ्रॉड का लेन-देन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बगड़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में ठगी के लिए अकाउंट देने वाले 7 गिरफ्तार:किराए पर दिए खातों से हो रहा था ऑनलाइन फ्रॉड का लेन-देन

झुंझुनूं में ठगी के लिए अकाउंट देने वाले 7 गिरफ्तार:किराए पर दिए खातों से हो रहा था ऑनलाइन फ्रॉड का लेन-देन

बगड़ : जिले में साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए बगड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। साइबर पुलिस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों और बैंकों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने 7 खाताधारकों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि ये लोग अपने बैंक खाते किराये पर देकर साइबर ठगों की मदद कर रहे थे। इन खातों का उपयोग ऑनलाइन ठगी की रकम इधर-उधर करने में किया जा रहा था। गिरफ्तार खाताधारकों से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि इस पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके।

साइबर अपराध पोर्टल से मिली लिस्ट

भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर झुंझुनूं जिले से संबंधित कई शिकायतें दर्ज थीं। इन शिकायतों की जांच के दौरान विभिन्न बैंकों द्वारा जारी संदिग्ध खातों की सूची पुलिस को सौंपी गई। इन खातों के जरिए ठगी की रकम के लेन-देन होने की आशंका जताई गई।

पुलिस की पड़ताल और कार्रवाई

जैसे ही बैंकों से खाताधारकों की डिटेल मिली, पुलिस ने टीम गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी। बगड़ थाने के थानाधिकारी चंद्रभान के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में 7 खाताधारकों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस की प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार किए गए खाताधारक अपने खाते साइबर अपराधियों को किराए पर देते थे। इन खातों से ठगी की रकम को एक से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाता था ताकि असली ठग तक पुलिस आसानी से न पहुंच सके। कई मामलों में खाताधारक यह भी नहीं जानते थे कि उनका खाता किस तरह के अपराध में इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन अधिकतर मामलों में पैसों के लालच में उन्होंने जानबूझकर यह काम किया।

पूछताछ में होंगे बड़े खुलासे

पुलिस का मानना है कि गिरफ्तार खाताधारक केवल छोटे स्तर के सहयोगी हैं। इनके माध्यम से ठग बड़े स्तर पर लेन-देन करते थे। आगे की पूछताछ में यह खुलासा होने की संभावना है कि इनके खातों से अब तक कितने लाख रुपए की ठगी हुई और किस-किस गिरोह ने इनका उपयोग किया।

इन्हें किया गया गिरफ्तार

1. सचिन गर्वा पुत्र महिपाल, जाति मेघवाल, उम्र 21 वर्ष, निवासी घुमनसर खुर्द, थाना बगड़।

2. शिवम जांगिड पुत्र अनिल कुमार जांगिड, जाति जांगिड, उम्र 24 वर्ष, निवासी इस्लामपुर।

3. देव बुन्देला पुत्र संजय बुन्देला, जाति खटीक, उम्र 20 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 12, बगड़।

4. अभिषेक पुत्र ताराचंद, जाति मेघवाल, उम्र 23 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 1, बगड़।

5. अभिषेक योगी पुत्र बनवारीलाल योगी, जाति योगी, उम्र 20 वर्ष, निवासी जाटावास, बगड़।

6. बंटी पुत्र प्रभुदयाल, जाति मेघवाल, उम्र 25 वर्ष, निवासी खुडाना।

7. अजय पुत्र प्रहलाद, जाति मेघवाल, उम्र 25 वर्ष, निवासी बुडानिया, थाना बगड़।

Related Articles