69वीं सब जूनियर खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न:विजेता खिलाड़ी अब करेंगें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पाटन का प्रतिनिधित्व
69वीं सब जूनियर खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न:विजेता खिलाड़ी अब करेंगें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पाटन का प्रतिनिधित्व

पाटन : पाटन के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में 69वीं सब जूनियर खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, 50 मीटर और 100 मीटर दौड़ सहित कई खेल स्पर्धाएं आयोजित की गईं।
स्कूल के पीईओ अमर सिंह मीणा ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय इस प्रतियोगिता में विजयी रहे खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। ये खिलाड़ी अब आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं और पाटन का प्रतिनिधित्व करेंगे। समापन समारोह में एसबीओ महेश मीणा, साक्षरता ब्लॉक प्रभारी शंभू दयाल स्वामी, पाटन सरपंच मनोज चौधरी और पीटीआई सहित स्कूल टीचर्स उपस्थित रहे।