सीआई पद पर पदोन्नत हुए जगदीश सिंह:फतेहपुर पहुंचने पर स्वागत हुआ, गांव में खुशी की लहर
सीआई पद पर पदोन्नत हुए जगदीश सिंह:फतेहपुर पहुंचने पर स्वागत हुआ, गांव में खुशी की लहर

फतेहपुर : फतेहपुर तहसील के हिरणा गांव के जगदीश सिंह शेखावत का हालही में थानाधिकारी से सीआई के पद पर पदोन्नत किया है। फतेहपुर में युवाओं ने जगदीश सिंह का स्वागत किया। समाजसेवी राजकुमार राठी ने बताया कि गुरुवार शाम को जगदीश सिंह शेखावत के फतेहपुर पहुंचने पर जयपुर-बीकानेर हाईवे पर सम्मान किया गया। इस दौरान माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया साथ ही करणी माता की प्रतिमा भी भेंट की गई।
इस अवसर पर भाजपा नेता महावीर भोजदेसर, जितेंद्र सिंह, गफ्फार खान, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, अजीत सिंह, श्याम सिंह, राजकुमार राठी, दिनेश भाखर, नरेंद्र जयानी, सद्दाम खान और प्रकाश सिंह सहित कई अन्य युवा मौजूद रहे।