सीकर में मां-बेटी पर बेहोशी का स्प्रे छिड़ककर चोरी:सोने-चांदी के जेवरात और कैश ले गए चोर; बाइक पर आए थे बदमाश
सीकर में मां-बेटी पर बेहोशी का स्प्रे छिड़ककर चोरी:सोने-चांदी के जेवरात और कैश ले गए चोर; बाइक पर आए थे बदमाश

सीकर : सीकर के सदर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। देर रात, बाइक सवार चोरों ने एक घर में मां-बेटी पर बेहोशी का स्प्रे छिड़क दिया और फिर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना सिहोट छोटी निवासी रुक्मणी नेहरा (40) के घर की है। महिला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि रात 10 बजे वह अपनी बेटी के साथ खाना खाकर सो गई थीं। देर रात चोरों ने घर में घुसकर दोनों पर बेहोशी का स्प्रे छिड़का, जिससे वे बेहोश हो गईं। इसके बाद चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर 65 हजार कैश और करीब डेढ़ लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए।
रुक्मणी ने बताया कि घर के बाहर बाइक के टायर के निशान और तीन अलग-अलग जूतों के निशान मिले हैं। जिससे लगता है कि चोर तीन थे। सुबह पड़ोसियों ने मां-बेटी को जगाया, तब घटना का पता चला। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मामले की तफ्तीश एएसआई हनुमानराम कर रहे हैं। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।