सीकर में लूट, मारपीट और चोरी करने वाला बदमाश पकड़ा:सूने मकान से जेवरात-कैश चोरी कर भागा था, परिवार गया था शादी में
सीकर में लूट, मारपीट और चोरी करने वाला बदमाश पकड़ा:सूने मकान से जेवरात-कैश चोरी कर भागा था, परिवार गया था शादी में

सीकर : सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट, मारपीट व चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रात को सूने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद वह पकड़ा गया। आरोपी पर पहले भी चोरी, लूट और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 मई 2025 को मुबारीक हुसैन (43) निवासी सीकर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि 26 मई की रात 2 से 3 बजे के बीच उनके घर में चोरी हुई। वह परिवार के साथ शादी में गया हुआ था। चोर मकान के ताले तोड़कर घुसे और मकान से 2 तोला सोने का हार, मंगलसूत्र, 5 सोने की अंगूठियां, 5 चांदी की अंगूठियां, 6 जोड़ी पायल और 20 हजार कैश चोरी कर ले गए। गहनों की कीमत 2 लाख से अधिक बताई गई। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया।
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों की पहचान की। पुलिस ने पुराने अपराधियों से पूछताछ के आधार पर एक आरोपी को डिटेन किया। जिसे पिपराली चौराहे के पास से पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान इमरान उर्फ भांडा (22) निवासी सीकर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से माल बरामद करने की कोशिश कर रही है।