[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना के चीपलाटा में स्कूली छात्रों ने दिखाया दम:कबड्डी में नीमावाली, 100 मीटर दौड़ में भारू की ढाणी के खिलाड़ी चैंपियन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना के चीपलाटा में स्कूली छात्रों ने दिखाया दम:कबड्डी में नीमावाली, 100 मीटर दौड़ में भारू की ढाणी के खिलाड़ी चैंपियन

नीमकाथाना के चीपलाटा में स्कूली छात्रों ने दिखाया दम:कबड्डी में नीमावाली, 100 मीटर दौड़ में भारू की ढाणी के खिलाड़ी चैंपियन

नीमकाथाना : नीमकाथाना में चीपलाटा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पीईईओ स्तरीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें पीईईओ चीपलाटा के सभी स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया। स्कूल के प्रिंसिपल मनोज कुमार मीणा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। पंचायत समिति सदस्य प्रेमसिंह तंवर मुख्य अतिथि रहे। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की प्रिंसिपल ज्योति बलदावा विशिष्ट अतिथि थीं।

कबड्डी के फाइनल में नीमावाली टीम ने भोपा की ढाणी को हराया। 100 मीटर दौड़ में भारू की ढाणी के अमन जांगिड़ और 50 मीटर दौड़ में भोपा की ढाणी की रितिका गुर्जर विजेता रहे। सामान्य ज्ञान क्विज में खातीवाला की सारिका गुर्जर ने पहला स्थान पाया। अंग्रेजी सुलेख में खातीवाला की दीक्षिता कंवर और जिमनास्टिक में भावना राजपूत विजयी रहीं।

सुनील जाट, रामकुमार यादव और राजेंद्र कुमार वर्मा ने रेफरी की भूमिका निभाई। गौतम शर्मा, शंकर गुर्जर, सुंदर लाल वर्मा, अशोक सैनी, मनोज गुर्जर और नरेंद्र ने स्कोरर का काम किया। महेश सैनी और प्रकाश बलाई टूर्नामेंट के संयोजक थे। रमेश कोयल ने कॉमेंट्री की। सभी विजेता टीमें 18 सितंबर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजीतगढ़ में होने वाले ब्लॉक स्तरीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।

Related Articles