श्रीमाधोपुर में अग्रसेन जयंती को लेकर पोस्टर का विमोचन:तैयारियां शुरू, 18 से 22 सितंबर तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम, शोभायात्रा निकलेगी
श्रीमाधोपुर में अग्रसेन जयंती को लेकर पोस्टर का विमोचन:तैयारियां शुरू, 18 से 22 सितंबर तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम, शोभायात्रा निकलेगी

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर में अग्रवाल समाज की ओर से अग्रसेन जयंती समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सीकर बाजार स्थित अग्रवाल समाज भवन में समिति अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी की उपस्थिति में जयंती समारोह के पत्रक और पोस्टर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम से पहले महाराजा अग्रसेन की पूजा-अर्चना की गई।
समारोह में 18 से 22 सितंबर तक विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 18 सितंबर को दोपहर 3 बजे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता होगी। 19 सितंबर को मूवी मस्ती म्यूजिक अंताक्षरी का आयोजन किया जाएगा। 20 सितंबर को महिलाओं के लिए डांडिया महोत्सव होगा।
21 सितंबर को कई प्रतियोगिताएं होंगी। दोपहर में नृत्य और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी। शाम को बास्केटबॉल, इसकी टोपी उसके सिर और नींबू दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 22 सितंबर को सुबह 5 बजे प्रभात फेरी निकलेगी। दोपहर 3 बजे महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा शहर के मुख्य बाजारों से निकाली जाएगी। शाम को मुख्य समारोह में प्रतियोगिताओं के विजेताओं और समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अग्रवाल समाज समिति, महिला मंडल और नवयुवक मंडल की बैठक हुई। इस मौके पर समिति उपाध्यक्ष हरि ओम गोकुलका, महामंत्री बजरंगलाल केडिया, कोषाध्यक्ष मुरारीलाल न्यारिया, नवयुवक मंडल के मुकेश अग्रवाल, योगेश चौधरी, आशीष चौधरी, आयुष बजाज, अमित अग्रवाल, अमित गोपालका, अनुप अमरसरिया, महिला कार्यकारिणी में पूजा चौधरी, तृप्ति चौधरी, प्रियंका चौधरी, भूमिका चौधरी, ऊषा नरेड़ी, बबिता गोपालका समेत समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।