[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किशोरपुरा में भैरूजी मंदिर पर 11 दीपक जलाकर मनाई कर्नल बैंसला की जयंती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

किशोरपुरा में भैरूजी मंदिर पर 11 दीपक जलाकर मनाई कर्नल बैंसला की जयंती

किशोरपुरा में भैरूजी मंदिर पर 11 दीपक जलाकर मनाई कर्नल बैंसला की जयंती

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां

चंवरा : किशोरपुरा के भैरूंजी मंदिर परिसर में शुक्रवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला की जयंती बड़ी धूम-धाम से मनाई। इस वर्ष विजय बैसला के आह्वान पर दीपक जलाकर और कर्नल बैसला की फोटो चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि देश की आजादी के बाद सबसे बड़ा आंदोलन किसी ने किया है तो उसका नाम कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला है कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला हमेशा समाज सुधार पर जोर दिया करते थे। वह कहते थे समाज में अच्छी शिक्षा अच्छा स्वास्थ्य और पढ़ी-लिखी मां हो तो समाज को विकास की ओर अग्रसर होने में कोई नहीं रोक सकता। कार्यक्रम में कर्नल बैंसला की मूर्ती लगाने के लिए पांच लोगों की कमेटी भी गठित की है।

इस मौके पर पूर्व सरपंच शीशराम खटाणा, मीन सेना प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा,बजरंग पहलवान पोंख,धर्मपाल गुर्जर केसरीपुरा, राजवीर खटाना, सुल्तान कसाना, रामनिवास सैनी,अंजेश भोजगढ़, राजेंद्र प्रसाद दौराता, राजेश खटाना, शीशराम खटाना,महेंद्र खटाना पंच,बद्री प्रसाद सैनी, सुरेश शर्मा,सुभाष धाबाई, लीलाराम खटाना,मुकेश धाबाई,जागेश्वर धाबाई, श्रीराम खटाना, ताराचंद चावड़ा,सुनील खटाना,सचिन खटाना, हंसराज खटाणा, मुकेश खटाना सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles