सिंघाना में 14 सितम्बर को सैनी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह
सिंघाना में 14 सितम्बर को सैनी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह

सिंघाना : सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्था, शाखा खेतड़ी-सिंघाना के तत्वावधान में सैनी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन आगामी 14 सितम्बर, रविवार को प्रातः 10:15 बजे कृष्णा मैरिज गार्डन एवं रिसोर्ट, सिंघाना में होगा। संस्था के ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सैनी ने बताया कि इस अवसर पर समाज की 150 प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सज्जन सिंह सैनी (जिला शिक्षा अधिकारी, निदेशालय प्रारम्भिक शिक्षा, बीकानेर) उपस्थित रहेंगे। अति विशिष्ट अतिथि होंगे हिमांशु सिंह सैनी (जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, झुंझुनूं), सुनीता सैनी (लेखाधिकारी, परिवहन कार्यालय, जयपुर), अनुप सैनी (अतिरिक्त कोषाधिकारी, झुंझुनूं)
इसके अतिरिक्त समारोह में समाज के अनेक शिक्षाविद् व विशेषज्ञ विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जिनमें डॉ. संजय सैनी, डॉ. शिव कुमार सैनी, डॉ. दिनेश कुमार सैनी, डॉ. ओमप्रकाश सैनी, डॉ. अल्का सैनी, डॉ. देवेन्द्र कुमार सैनी, डॉ. सुभाष सैनी, डॉ. धर्मेन्द्र सैनी, डॉ. महेन्द्र कुमार सैनी, डॉ. राजकुमार सैनी, डॉ. नवीन कुमार सैनी, डॉ. सरजीत कुमार सैनी तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट दिव्या सैनी शामिल हैं। संस्थान का उद्देश्य समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और युवाओं को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रेरित करना है।