हिंदी दिवस पर पौंख की छात्रा हिमानी मीना का जयपुर में भाषा एवं पुस्तकालय विभाग करेगा सम्मान
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां
चंवरा : क्षेत्र के आर डी चिल्ड्रन एकेडमी इंग्लिश मीडियम माध्यमिक विद्यालय किशोरपुरा मोड़ पौंख की छात्रा हिमानी मीना पुत्री कुलदीप मीना का हिंदी दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय हिंदी दिवस समारोह में दसवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम में हिंदी विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर भाषा एवं पुस्तकालय विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा। विभाग के उपनिदेशक डॉ रेणुका राठौड़ ने सूचना पत्र के माध्यम से अवगत करवाया कि कार्यक्रम में हिंदी विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले चयनित छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रहेंगे। विभाग ने चयनित छात्र छात्राओं को 14 सितंबर को सुबह 8 बजे अपने आधार कार्ड, बोर्ड अंक तालिका की सत्य प्रतिलिपि के साथ विद्यालय की वेशभूषा में उपस्थित होने की सूचना पत्र के माध्यम से दी है। साथ ही रेवती देवी चिल्ड्रन एकेडमी इंग्लिश मीडियम सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य को उक्त छात्रा को कार्यक्रम में भेजने के लिए निर्देशित किया है। छात्रा के जयपुर आवागमन का द्वितीय श्रेणी रेल या साधारण बस किराया विभाग द्वारा दिया जाएगा।