मंडावा रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में मलसीसर की टीम विजेता व गांगियासर उप विजेता रही
मंडावा रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में मलसीसर की टीम विजेता व गांगियासर उप विजेता रही

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : मंडावा में आयोजित जिला स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मलसीसर वर्सेस 11 स्टार गांगियासर के मध्य खेला गया। गंगियासर टीम ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए मलसीसर टीम ने निर्धारित 12 ओवरो में गांगियासर टीम को 164 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में गांगियासर टीम 145 रन ही बना सकी व 18 रनो से हार का सामना करना पड़ा। मलसीसर की ओर से सलामी बल्लेबाज इकराम सैयद ने 30 गेंदो में धुंआधार 91 तथा गांगियासर की ओर से नयुम सिसोदिया ने 42 व करण सिंह शेखावत ने 41 रनों का योगदान अपनी टीमो के लिए किया।फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच व बेस्ट बल्लेबाज का खिताब इकराम सैयद मलसीसर तथा सीरीज करण सिंह शेखावत के नाम रही सीरीज मे नगद ₹3100 तथा ट्रॉफी भेंट की गई।विजेता टीम को ₹55500 तथा उपविजेता टीम को 33333 रू. व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान मदरसा बोर्ड चैयरमेन व राज. प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष एमडी चोपदार की अनुपस्थिति में उनके सहायक मुस्लिम न्याय मंच के अध्यक्ष इमरान बडगुजर व उनकी टीम व मंडावा के गणमान्य नागरिक मंच पर मौजुद थे।आयोजक कमेटी ने आए हुए सभी अतिथियों व दर्शकों तथा दोनों टीमों के खिलाड़ियों का आभार में धन्यवाद किया। निष्पक्ष ,सफल व बेहतर आयोजन के लिए अतिथियों ने मैनेजमेंट कमेटी को बधाई प्रेषित की।