पूर्व पालिका अध्यक्ष हारून खत्री ने थानाधिकारी रामपाल मीणा को सीआई पद पर पदोन्नति की बधाई दी
पूर्व पालिका अध्यक्ष हारून खत्री ने थानाधिकारी रामपाल मीणा को सीआई पद पर पदोन्नति की बधाई दी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : राजस्थान पुलिस द्वारा आयोजित पदोन्नति परीक्षा उत्तीर्ण कर बिसाऊ थानाधिकारी एसआई रामपाल मीणा का चयन सीआई पद पर हुआ। इस खुशी के मौके पर बिसाऊ नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन हारून खत्री ने थाना पहुँचकर रामपाल मीणा को गुलदस्ता भेंट, माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी।
खत्री ने कहा कि उन्होंने पहले ही रामपाल मीणा को पदोन्नति की अग्रिम बधाई दे दी थी और मुंबई रवाना होने से पहले परिणाम का इंतजार कर रहे थे। अंतिम परिणाम आने पर उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि यह बिसाऊ क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण है।
इस अवसर पर हाशिम खत्री, अदनान तंवर, इस्माइल डायर, अनु कुरैशी, मुकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे और सबने मिलकर रामपाल मीणा का सम्मान किया।