[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बुजुर्ग के बैग से जेवरात चोरी कर भागी महिलाएं-चाय की दुकान तक पीछा किया, फिर जयपुर की बस में बैठकर गई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

बुजुर्ग के बैग से जेवरात चोरी कर भागी महिलाएं-चाय की दुकान तक पीछा किया, फिर जयपुर की बस में बैठकर गई

बुजुर्ग के बैग से जेवरात चोरी कर भागी महिलाएं-चाय की दुकान तक पीछा किया, फिर जयपुर की बस में बैठकर गई

सीकर : सीकर में जेवरात चोरी करने वाली महिलाओं की एक गैंग एक्टिव है। अब बड़े ही शातिराना तरीके से एक बुजुर्ग के बैग से सोने के जेवरात चुराकर भाग गई। सीसीटीवी में महिलाएं वारदात के बाद बस से जयपुर के लिए रवाना हो गई। बता दें कि खाटूश्यामजी कस्बे में भी भीड़ के बीच 2 महीने में चार महिलाओं की चेन स्नेचिंग के सामने आ चुके हैं।

कोतवाली थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ का कहना है- महिलाओं का गिरोह वारदात करने के बाद जयपुर चला गया। वारदात करने वाला गिरोह बाहरी एरिया का है। महिलाओं की तलाश की जा रही है। जल्द सभी मामलों का खुलासा होगा।

स्टेशन रोड पर बुजुर्ग का पीछा करते हुए तीनों महिलाएं।
स्टेशन रोड पर बुजुर्ग का पीछा करते हुए तीनों महिलाएं।

सीसीटीवी में बैग से जेवरात निकालते दिखी महिलाएं

सीकर के बठोठ गांव निवासी बृजमोहन जाट (63) ने कोतवाली पुलिस थाने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि 10 सितंबर को वह सीकर आए थे। 40 ग्राम सोने के जेवरात चोकर, पातड़ी में धागा बंधवाना था। सुभाष चौक में जेवरात के धागे लगवाए। इसके बाद ऊषा एजेंसी स्टेशन रोड पर गए।

वहां से ऑटो में बैठकर माटोलिया चाय वाली दुकान पर गए। फिर चिरंजी पनवाड़ी की गली आए। तब पता चला कि उनके बैग से जेवरात गायब है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी और जिस-जिस जगह गए। वहां के सीसीटीवी को चेक किया। तब माटोलिया चाय वाली दुकान पर एक महिला बैग से जेवरात निकालते नजर आई। एक महिला उसके पास खड़ी थी।

सुभाष चौक में जेवरात बंधवाने दिए थे। तब से ही तीनों महिलाएं उनके पीछे लग चुकी थी। महिलाओं को चाय की दुकान पर वारदात करने का मौका मिला। वारदात के बाद फरार हो गई।

सीसीटीवी फुटेज में तीनों महिलाओं के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं।
सीसीटीवी फुटेज में तीनों महिलाओं के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं।

जयपुर की बस में बैठकर रवाना हुई

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता चला कि वारदात के बाद तीनों महिलाएं बस में बैठकर जयपुर की तरफ फरार हो गई। अब पुलिस जयपुर एरिया में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं की तलाश करेगी।

कई वारदात हो चुकी, खुलासा नहीं

बता दें कि इससे पहले सीकर के खाटूश्यामजी कस्बे में भी भीड़ के बीच 2 महीने में चार महिलाओं की चेन स्नेचिंग के सामने आ चुके हैं। एक भी मामले में पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। इसके अलावा सीकर में 1 साल में 3 एटीएम लूट की घटनाएं रामलीला मैदान में शादी वाले घर से लाखों की चोरी जैसी वारदातें भी पुलिस आज तक खोल नहीं पाई है।

Related Articles