[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अग्रसेन जयंती महोत्सव 22 सितंबर को व अग्रवाल मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अग्रसेन जयंती महोत्सव 22 सितंबर को व अग्रवाल मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह

अग्रसेन जयंती महोत्सव 22 सितंबर को व अग्रवाल मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : जानकारी देते हुए झुंझुनूं अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष गणेश हलवाई ने बताया कि आगामी अग्रसेन जयंती 22 सितंबर को मनाई जाएगी जिसको लेकर मेघावी छात्र अभिनंदन का समारोह भी किया जा रहा है जिसकी निम्न प्रकार जानकारी साझा की गई है जो इस प्रकार है हलवाई ने बताया कि अपने आसपास के सभी परिवारों को-जो व्यक्ति ग्रुप में नहीं जुड़े हैं उन तक यह समाचार अवश्य पहुंचाएं- आपके पर्सनल जिन ग्रुपों में अग्रवाल बंधु है उन तक भी यह सूचना अवश्य प्रेषित करें-अग्रवाल मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं  द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के अवसर पर 22 सितंबर को झुंझुनूं में अग्रवाल मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मान समारोह में झुंझुनूं  शहर के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने निम्नलिखित उपलब्धियां हासिल की हैं: कक्षा 10वीं और 12वीं में 90% या अधिक अंक, कॉलेज स्तर पर:- बी.कॉम, एम.कॉम, बीएससी, बीए आदि में 75% या अधिक अंक, प्रोफेशनल डिग्री: – सीए, एमबीए, एलएलबी, इंजीनियरिंग, डॉक्टरी डिग्री, और अन्य प्रोफेशनल डिग्री होल्डर्स, प्रतियोगी परीक्षाएं: – आईएएस, आईपीएस, आरएएस, आरजेएस आदि में सफलता प्राप्त की है, आवेदन प्रक्रिया: – आवेदन की अंतिम तिथि: 15 सितंबर, आवश्यक दस्तावेज: – मार्कशीट या डिग्री की फोटो कॉपी, आधार कार्ड – मोबाइल नंबर – संपर्क: कार्यक्रम संयोजक: वैभव मोदी: 8302107900, जिम्मी मोदी: 9314344733, नितिन गुप्ता: 8955171618 आप सभी मेधावी छात्रों से अनुरोध है कि इस अवसर का लाभ उठाएं और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें।

Related Articles