[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पत्रकार पर दर्ज मुकदमे की जांच की मांग, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

पत्रकार पर दर्ज मुकदमे की जांच की मांग, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन

पत्रकार पर दर्ज मुकदमे की जांच की मांग, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी द्वारा पत्रकार रविंद्र पारीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पत्रकार संगठनों का आरोप है कि अधिकारी ने गौवंश ठेके की नाकामी छुपाने और विरोध की कवरेज रोकने के लिए पत्रकार को असामाजिक तत्व बताकर एफआईआर दर्ज कराई है। यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को दबाने का प्रयास है।

पत्रकार रविंद्र पारीक का कहना है कि उन्होंने केवल कवरेज किया, न तो गेट खोला और न ही लोगों को उकसाया। बल्कि मौके पर उन्होंने लोगों को शांत करने का कार्य किया। एफआईआर में सीसीटीवी कैमरे तोड़ने का आरोप लगाया गया है, जबकि कैमरे नगरपालिका ने खुद हटवाए थे, जिसका वीडियो सबूत के तौर पर मौजूद है।

पत्रकार संगठनों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर नगरपालिका अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है, जिसकी प्रतियां कलेक्टर, डीजीपी, डीएलबी और नगरीय विकास मंत्री को भी भेजी गई हैं।

Related Articles