खेतड़ी में अग्रवाल समाज के वार्षिक चुनाव सम्पन्न:प्रदीप झुंझुनूवाला अध्यक्ष व सुधीर गुप्ता महामंत्री बने
खेतड़ी में अग्रवाल समाज के वार्षिक चुनाव सम्पन्न:प्रदीप झुंझुनूवाला अध्यक्ष व सुधीर गुप्ता महामंत्री बने

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : कस्बे के अनाज मंडी स्थित अग्रवाल समाज भवन में रविवार को अग्रवाल समाज की बैठक जगदीश परिवाला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अग्रसेन जयंती को मनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।जगदीश परिवाला की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमें प्रदीप झुंझुनूवाला को अध्यक्ष एवं सुधीर गुप्ता को महामंत्री बनाया गया। कार्यकारिणी में रामगोपाल चौधरी को उपाध्यक्ष, सोनू अग्रवाल संगठन मंत्री, सुरेश शाह को मंत्री, राजेश गर्ग व संजय नालपुरिया को मीडिया प्रभारी, मोनू मादीपुरिया को प्रचार मंत्री, कैलाश गर्ग को सांस्कृतिक मंत्री, हरीश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष तथा जगदीश गुप्ता को संरक्षक नियुक्त किया गया।नव-निर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप झुंझुनूवाला ने कहा कि अग्रवाल समाज की एकता और मजबूती हमारी पहली प्राथमिकता होगी। समाज के उत्थान और सामाजिक गतिविधियों में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
महामंत्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि समाज की परंपराओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सशक्त बनाने के साथ-साथ समाज के हर वर्ग तक संवाद पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा कि टीम भावना के साथ कार्य कर समाज को नई दिशा दी जाएगी।इस अवसर पर जगदीश मित्तल जगदीशपुर वाला, भारत अग्रवाल, मोनू अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, कैलाश गर्ग, अशोक हाकम आदि अनेक अग्रवाल समाज के लोग उपस्थित थे।अग्रवाल समाज के चुनाव संपन्न होने पर कस्बे एवं समाज के अनेक लोगों ने बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इनमें नागरमल सैनी, राजेश सांखला, चेयरमैन प्रतिनिधि लीलाधर सैनी, लक्ष्मीकांत वर्मा, सुरेश चितौसा, मानक भागलपुरिया, राजेश जैदिया, ऋषि जड़िया, नवीन केबल वाला, व्यापार मंडल अध्यक्ष नवल किशोर पारीक, महेंद्र पारीक, अमरचंद शर्मा, विष्णु शर्मा, बाबूलाल कनोडिया, गजानंद वर्मा, पूर्व भाजपा अध्यक्ष विद्याधर सैनी, रानी सरकार, शशि सैनी, जयंत खाखरा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शुभकामनाएं दीं।