[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खतेड़ीनगर में यूनियन ने एचसीएल निदेशक को दिया ज्ञापन:ग्रेच्युटी की सीमा 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने की मांग, बोले-डीए पर अतिरिक्त बढ़ोतरी हो


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खतेड़ीनगर में यूनियन ने एचसीएल निदेशक को दिया ज्ञापन:ग्रेच्युटी की सीमा 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने की मांग, बोले-डीए पर अतिरिक्त बढ़ोतरी हो

खतेड़ीनगर में यूनियन ने एचसीएल निदेशक को दिया ज्ञापन:ग्रेच्युटी की सीमा 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने की मांग, बोले-डीए पर अतिरिक्त बढ़ोतरी हो

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर के केसीसी में एचसीएल के निदेशक परिचालन संजीव कुमार सिन्हा के तीन दिवसीय दौरे के दौरान केटीएसएस यूनियन ने अपनी कुछ मांगों का ज्ञापन सौंपा। यूनियन महासचिव बिंदू राम सैनी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने अपनी मांगें रखीं। यूनियन ने एचसीएल पीआरएस को दशहरा से पहले लागू करने की मांग की है। ग्रेच्युटी की सीमा 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने का प्रस्ताव रखा गया है। साथ ही 50 प्रतिशत डीए पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग की गई है।

रिटायर्ड कर्मचारी साल में दो बार लीव इन्कैशमेंट लेने वाले कामगारों की रुकी राशि जारी करने की मांग भी की गई। यूनियन ने ट्रेनिंग कामगारों के भत्ते और अंडरग्राउंड अलाउंस तय करने का प्रस्ताव रखा। मोबाइल, लैपटॉप और फर्नीचर स्कीम को कामगारों पर भी लागू करने की मांग की गई। अंशदायी पेंशन योजना 2023 के बाद सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लिए आदेश जारी करने की मांग रखी गई। ठेका कामगारों के वेतन-भत्ते बढ़ाने और मृत्यु या स्थाई अपंगता की स्थिति में एक आश्रित को नौकरी देने का प्रस्ताव रखा गया।

खदानों का विकास लक्ष्य पूरा करने, मशीनरी और उपकरणों की उचित देखभाल, स्थाई भर्ती की मांग की गई। कुंभाराम लिफ्ट परियोजना से 10 एमएलडी पानी की व्यवस्था और दोनों टाउनशिप के जर्जर क्वार्टरों की मरम्मत भी मांगों में शामिल है। निदेशक सिन्हा ने मांगों पर जल्द विचार कर निर्णय लेने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ओमप्रकाश, बाबूलाल सैनी, उमेद मीणा, महेंद्र सिंह व ख्यालीराम सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles