अल्पसंख्यक समुदाय की 550 प्रतिभाओ का सम्मान रकमा संगठन के द्वारा किया गया
जिला स्तरीय प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह चुरू में सम्पन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर राज. अधिकारी कर्मचारी माइनोरिटी एसोसिएशन के प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह गोयनका टाउन हॉल में मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी विद्यार्थियों ससहित लगभग 550 प्रतिभाओ का सम्मान करते हुए कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार अल्प संख्यकों के विकास के लिए कटिबद् है जिसमें भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा चलाई गई स्कीमों की जानकारी दी और बच्चों को एपीजे अब्दुल कलाम बनने के लिए प्रेरित किया। इस प्रोग्राम में अध्यक्षता करते हुए सैयद मोहम्मद अनवार नदीमुल कादरी शहर इमाम चूरू ने इस्लाम की शिक्षाओं के साथ साथ जदीद तालीम हासिल करने का भी पैग़ाम दिया।
प्रोग्राम की शुरुआत शहर काजी अहमद अली के द्वारा कुरान की आयत से शुरुआत की गई। समारोह में विशिष्ट अतिथि हरलाल सहारण ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की हर जरूरत के वक्त हम उनके साथ खड़े रहेंगे। हिदायत खान धोलिया पुर्व चैयरमेन राजस्थान मदरसा बोर्ड ने कहा कि मेरे कार्यकाल के बाद आज तक एक भी मदरसा पैराटीचर का पद स्वीकृत नहीं किया गया है जबकि मेरे कार्यकाल में 3500 मदरसा पैराटीचर के पदों पर भर्ती की गई। इस प्रोग्राम में पूर्व आई ए एस अशफाक हुसैन ने कहा कि सही दिशा मे मेहनत कर हर मंज़िल को हासिल किया जा सकता है जाकिर हुसैन पुर्व आई ए एस ने कहा कि सरकार कोई भी हो प्रतिभा आगे बढ़ने से नही रुक सकती डॉ गुलाब नबी डिप्टी रजिस्ट्रार ने कहा कि तकनीकी, मेडिकल और आर्ट हर क्षेत्र मे युवा अपने कॅरिअर को ऊँचाई दे सकते हैं खादिम हुसैन खत्री, अब्दुल हबीब अनवरी, हाजी नत्थू खान, रकमा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अतीक अहमद ने भी मंच सांझा किया।
सम्मानित होने वालों में प्रतिभावान विद्यार्थियों 10 वी, 12 वी में 85% से अधिक लगभग 300 बच्चों को और स्नातक, स्नातकोत्तर व अन्य प्रोफेशनल कोर्स में 70% से लेकर गोल्ड मेडल तक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सहित सरकारी सेवा में चयनित व सेवा निवृत्त के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि पर समाज सेवा सहित लगभग 250 व्यक्तियों का सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह राठौड़ को अयूब खान मेहरी वरिष्ठ विधी अधिकारी पीडीयु मेडिकल कॉलेज ने चांदी से बनी हुई प्रतिमा भेंट की साथ ही हरलाल सहारण विधायक को डॉ अहसान गौरी एसीएमओ ने भी चांदी की प्रतिमा भेंट की। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ कादिर हुसैन ने रकमा संगठन की तरफ से आयोजित इस प्रोग्राम में जिले से आये हुए समस्त जनों का आभार व्यक्त किया। प्रोग्राम का शानदार और सफल संचालन असि. प्रोफेसर डॉ शमशाद अली और प्रधानाचार्य मुकुल भाटी ने किया।
समाज सेवा में डॉ मुमताज अली, गनी खान दौलतखानी, हनीफ खान नसवाण, हाजी याकूब थीम, अमजद तुगलक, आसिफ खान टिपु, संजय खान, करामत अली,आदिल खोकर, उस्मान अंसारी आदि पत्रकार समाज से मोहम्मद अली पठान,जमील अहमद, अख्तर मुगल, रुस्तम तारानगर, निसार खान मोडावासी को सम्मानित किया गया। इस प्रोग्राम में डैफ एंड डम्प कैटेगरी से बीए करने वाली छात्रा को भी सम्मानित किया गया जिसे राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने सम्मानित कर हौसला अफजाई भी की।
रकमा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद नियाज़ खान सहित रकमा संगठन से जुड़े हुए असगर अली जोइयां, डॉ एम एम शेख, डॉ साजीद चौहान, मोहम्मद वसीम अली भाटी, डॉ इरफान सैयद, सलेमुद्दीन खान, रफीक खान, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद अनवर कुरेशी,हासम खान, फरमान खान इलियास खान नसवाण, रमजान खान नवांकुर, मुस्ताक अली सैयद, जाकिर हुसैन प्रिंसिपल, मुस्तकीम हुसैन,,बीलाल अहमद, जुनैद आदि उपस्थित रहे।