रींगस में ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत:पलसाना से रींगस की यात्रा कर रहा था, परिजनों ने दर्ज कराई मर्ग
रींगस में ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत:पलसाना से रींगस की यात्रा कर रहा था, परिजनों ने दर्ज कराई मर्ग

रींगस : रींगस रेलवे स्टेशन के पास रेलगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रविवार को सुनील कुमार जाट के रूप में हुई है। वो ढाणी दादावाली तन देवीपुरा का रहने वाला था। सुनील कुमार 6 सितंबर को दोपहर 2:30 बजे पलसाना से रींगस की यात्रा कर रहा था। उसकी जेब से मिली टिकट से ये पुष्टि हुई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। परिजनों को सूचना दी गई है। परिजनों ने राजकीय उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में पहुंचकर शव की पहचान की। मृतक के भाई रिछपाल जाट ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।